भोपाल l संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं है। राज्य मंत्री श्री लोधी ने सभी देशवासियों से भारत को परम वैभव के शिखर पर ले जाकर क्रमांक एक का देश बनाने का संकल्प लेने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि हम सभी साथ मिलकर अपने देश को वर्ष 2047 तक विकसित देश की श्रेणी में लायेंगे।