भोपाल l पशुपालन एवं डेयरी मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री लखन पटेल ने प्रदेश के नागरिकों को 76 वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। प्रदेश की जनता को अपने शुभकामना संदेश में मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि आज के दिन हम हमारे महान देश भक्तों और संविधान के निर्माताओं को याद करें, जिन्होंने देश में मजबूत गणतंत्र स्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मंत्री श्री पटेल ने कहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश गौ-संरक्षण एवं गौ-संवर्धन वर्ष मना रहा है। गाय हम सबके लिए पूजनीय और हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। आज के पावन दिवस पर हम सब गौ सेवा और देश एवं प्रदेश के विकास का संकल्प लें।