राज्य मंत्री श्री पटेल ने 76वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

भोपाल l लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री श्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं हैं। राज्यमंत्री श्री पटेल ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की आत्मा का उत्सव है। यह दिन उन महान संविधान निर्माताओं के अथक परिश्रम को स्मरण करने का अवसर है, जिन्होंने हमारे देश को एक मजबूत लोकतंत्र के रूप में आकार दिया।राज्य मंत्री श्री पटेल ने कहा कि यह दिवस हमें एकजुटता, समानता और कर्तव्यनिष्ठा के मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा देता है। हमारा संविधान न केवल हमारे अधिकारों की रक्षा करता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी शिक्षा देता है। संविधान के सिद्धांतों का पालन करते हुए प्रदेश और देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे गणतंत्र दिवस की भावना को आत्मसात कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं।