भोपाल l भारतीय स्टेट बैंक न केवल अपनी बैंकिंग सेवाओ द्वारा अपितु अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के निर्वहन द्वारा देश सेवा में अग्रणी रहा है. इसी तारतम्य में भारतीय स्टेट बैंक भोपाल मंडल द्वारा एक गैर सरकारी संस्था जन संवेदना कल्याण समिति जो कि विगत 20 वर्षों से निराश्रित, बेसहारा एवं अशक्तजनो की सेवा में तत्पर है, को एक एम्बुलेंस कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्वों के अंतर्गत प्रदान की गयी यह सहायता संस्था द्वारा लावारिस लाशो के अंतिम संस्कार, गरीबो को चिकित्सा सहायता और समाज के वंचित तबकों की सेवा में महती भूमिका अदा करेगी

स्थानीय प्रधान कार्यालय भोपाल में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के दौरान भारतीय स्टेट बैंक भोपाल मंडल के मुख्य महाप्रबंधक श्री चंद्रशेखर शर्मा ने सोसायटी के अध्यक्ष श्री राधेश्याम अग्रवाल को एम्बुलेंस की चाबी प्रदान की।

उक्त अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री शर्मा ने अपनी उ‌द्बोधन में कहा कि एसबीआई अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर बेहद संवेदनशील है और सामाजिक सेवा के क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए भोपाल मंडल में प्रभावी गतिविधियां कर रहा है, जिसका समाज पर बेहद सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। कार्यक्रम में महाप्रबंधक श्री अजिताभ परासर, श्री मनोज कुमार, श्री शुभकांत कानूनगो एवं एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमती गीतू शेखर शर्मा सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी व स्टाफ सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।