कटनी  - प्रदेश के परिवहन एवं  स्कूल शिक्षा मंत्री तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह, कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने गणतंत्र दिवस पर पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने शहीदों के योगदान का पुण्य स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कलेक्टर श्री यादव एवं पुलिस अधीक्षक श्री रंजन ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद स्मारक स्थल पर आम के पौधे का रोपण भी किया गया।          इस दौरान महापौर प्रीति संजीव सूरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक टंडन सोनी एवं नगर निगम अध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।