प्रभारी मंत्री राधा सिंह ने जिला स्तरीय समारोह में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

मैहर जिले में 76वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह का आयोजन अलाउद्दीन खां स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रदेश की पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री और मैहर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि ने खुली सुसज्जित जिप्सी में सवार होकर कलेक्टर रानी बाटड और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार अग्रवाल के साथ परेड का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जनता के नाम संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान मुक्त आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़ गए। मुख्य समारोह में आकर्षक परेड का भी आयोजन हुआ। परेड में पुलिस बल सहित 10 टुकड़ियों ने भाग लिया। समारोह में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के मनभावन सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों का आयोजन भी हुआ। समारोह में जिले के विभिन्न 18 विद्यालयों के करीब 1500 छात्र-छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा गीत की धुन पर आकर्षक पी0टी0 का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मैहर नगर के शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बहुआयामी संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। समारोह में नगर पालिका मैहर, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी/जल निगम, उद्यानिकी, वन, कृषि अभियांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा तथा पशुपालन विभाग सहित 10 विभागों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रदर्शित करते हुए झांकियां निकाली गई। गणतंत्र दिवस समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरुस्कार सीएम राइज एक्सीलेंस स्कूल मैहर, द्वितीय पुरुस्कार मां शारदा पब्लिक स्कूल मैहर और तृतीय पुरुस्कार महाकाल स्कूल और नेहरू सेंचुरी सेन्ट्रल स्कूल मैहर को दिया गया। झांकियों में जनपद पंचायत ग्रामीण विकास मैहर को प्रथम, पशुपालन विभाग को द्वितीय तथा महिला बाल विकास और कृषि विभाग को तृतीय पुरुस्कार दिया गया। इसी प्रकार परेड में अच्छा प्रर्दशन करने पर आर्म्स बल और अनआर्म्स बल में विभिन्न टुकड़ियों को भी पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्रीमती राधा सिंह द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी पुरूस्कृत किया गया। समारोह में विधायक मैहर श्रीकांत चतुर्वेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, नगर पालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी, जिलाध्यक्ष कमलेश सुहाने, जिला पंचायत सदस्य जयंती महेश तिवारी, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जितेंद्र पटेल, सीईओ जनपद प्रतिपाल बागरी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, पत्रकार एवं आम नागरिकगण समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।