अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री चौहान ने किया ध्वजारोहण

उमरिया - गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में प्रदेष शासन के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली तथा मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता के नाम भेजे गये संदेश का वाचन किया। तत्पश्चात संयुक्त परेड का निरीक्षण किया गया एवं परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त किया। परेड निरीक्षण मे कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एवं परेड कमाण्डर अमित विश्वकर्मा, टूआईसी शरद श्रीवास्ताव ने साथ दिया। इस अवसर पर विधायक बांधवगढ शिवनारायण सिंह, जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता, उप संचालक बांधवगढ टाईगर रिजर्व पीके वर्मा, वनमंडलाधिकारी विवेक सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, कलेक्टर की पत्नी सीमा जैन, सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर षिवगोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीएम रीता डेहरिया , डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर, जनप्रतिनिधि आसुतोष अग्रवाल, दीपक छत्तवानी, पंकज तिवारी, विष्णु भारती, सुजीत भदौरिया सहित जिला प्रमुख अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूलों के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इन प्रस्तुतियों ने दर्षकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं तथा उपलब्धियों पर प्रदर्शनी निकाली गई। परेड में विभिन्न टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील मिश्रा एवं स्कूली बच्चों के व्दारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने खुषहाली एवं शांति के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे खुले आसमान में छोड़े।