भोपाल l कभी अपने परिवार की आर्थिक परेशानियों के बीच संघर्ष करतीं स्नेह धाकड़, करिश्मा मल्होत्रा और ऋतु कुशवाहा ने आज अपनी मेहनत और लगन से मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर दिया है। श्रमोदय मॉडल आईटीआई, भोपाल से पढ़ने वाली इन तीन बेटियों ने राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एससीवीटी) परीक्षा में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके यह साबित कर दिया कि सही अवसर और मार्गदर्शन मिलने पर हर सपना पूरा किया जा सकता है।

श्रमिक परिवारों से आईं बेटियां बनीं प्रदेश की पहचान

शिवपुरी के श्रमिक की बेटी कु. स्नेह धाकड़ ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। इसी तरह कु. करिश्मा मल्होत्रा ने दूसरा और कु. ऋतु कुशवाह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इन सभी के परिवार भी सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे है। कु. स्नेह कहती हैं, "श्रमोदय मॉडल आईटीआई ने मुझे प्रशिक्षण ही नहीं, बल्कि सपनों को उड़ान देने का मंच दिया है। यहां की सुविधाओं और शिक्षकों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है। मैं परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए इंजीनियर बनना चाहती हूँ।"

संस्थान की सफलता का नया आयाम

संस्थान की इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, "यह सफलता न केवल इन बच्चियों की मेहनत का परिणाम है, बल्कि यह श्रमोदय मॉडल आईटीआई की बेहतरीन शिक्षा और सुविधाओं का प्रमाण है। प्रदेश के टॉप 25 में 18 स्थान इस संस्थान के विद्यार्थियों के नाम हैं, जो कौशल विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश के लिए गर्व की बात है। यह प्रेरणा का स्रोत है कि अगर बच्चों को सही मंच और मार्गदर्शन मिले, तो वे हर चुनौती को पार कर सकते हैं।"