रुख़सत के लम्हों में...
रायसेन l श्री अरविंद दुबे जी के नेतृत्व में हमारे जिले ने जो प्रगति की है, वह सराहनीय है। आपकी  निष्ठा ने न केवल प्रशासन को सशक्त बनाया, बल्कि जनता के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

आपने पीड़ितों के कल्याण और समस्याओं के समाधान के लिए जो प्रयास किए, वे सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे।

स्थानांतरण से आपकी कमी निश्चित रूप से महसूस होगी, लेकिन यह संतोष है कि आप अपनी सेवाएं नई जगह पर भी उतनी ही कर्मठता से देंगे।

हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि आपका आगे का सफर सफलता और संतोष से भरा हो।

आपके योगदान की स्मृतियां और प्रेरणाएं हमेशा हमारे साथ रहेंगी।


रुख़सत के लम्हों में हर दिल उदास है।
यादों का एक दरिया आंखों के पास है।

हरीश मिश्र 
संपादक 
दैनिक दिव्य घोष 
मासिक मूक माटी