भोपाल । मध्यप्रदेश में गणतंत्र दिवस समारोह का समापन 29 जनवरी को “बीटिंग द रिट्रीट’’ समारोह के साथ होगा। समारोह का आयोजन राज्‍यपाल श्री मंगूभाई पटेल के मुख्‍य आतिथ्‍य में सायंकाल 4:30 बजे जहांगीराबाद स्थित लाल परेड मैदान में होगा।

      मंगलवार को पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा के मार्गदर्शन में सायंकाल “बीटिंग द रिट्रीट” कार्यक्रम की फायनल रिहर्सल की गई। मुख्‍य अतिथि की भूमिका 7वीं वाहिनी के प्रधान आरक्षक श्री रामचंद्र कुशवाह ने निभाई। इस अवसर पर अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक एसएएफ श्री राकेश गुप्‍ता, पुलिस महानिरीक्षक एसएएफ श्री इरशाद वली, पुलिस महानिरीक्षक मध्‍य क्षेत्र एसएएफ सुश्री कृष्णवेणी देसावतु, सेनानी 7वीं वाहिनी श्री हितेश चौधरी सहित पुलिस विभाग के अन्‍य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

       “बीटिंग द रिट्रीट’’ कार्यक्रम में पुलिस बैण्ड द्वारा कॉन्सर्ट, ब्रास बैण्ड द्वारा डिस्पले तथा पाईप बैण्ड द्वारा संगीतमयी और मनोहारी प्रदर्शन किया जाएगा।

         कार्यक्रम की शुरूआत बुधवार 29 जनवरी को शाम 4:30 बजे राज्‍यपाल श्री मंगूभाई पटेल के आगमन के साथ होगी। फिर पुलिस ब्रास बैण्ड द्वारा हिन्दी व अंग्रेजी क्लासिकल धुनों के साथ ही नई एवं पुरानी हिन्दी फिल्मों के गानों की संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी। पुलिस बैण्ड द्वारा मार्चपास्ट करते हुए बैण्डवार व सामूहिक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। बैण्ड प्रदर्शन उपरांत गार्ड द्वारा ध्वजअवरोहण की कार्यवाही उपरांत पिस्टल/एलएमजी फायर, रंगीन लाईटिंग, आतिशबाजी आकर्षण का केन्द्र होगी।

          उल्लेखनीय है कि बीटिंग रिट्रीट" एक प्राचीन सैन्य परंपरा है यह उन दिनों से प्रचलन में है जब युद्ध में सैनिक सूर्यास्त के समय या उसके तुरंत बाद युद्ध करना बंद कर देते थे। जैसे ही बिगुलों से "रिट्रीट" की आवाज दी जाती थी लड़ रहे सैनिक अपने हथियार बंद कर युद्ध के मैदान से हट जाते थे, इसलिये रंग, मानक आवरण और झंडे "रिट्रीट" पर उतारे जाते हैं। समारोह में आज मार्शल संगीत का मिश्रण और एक बैंड कार्यक्रम शामिल है, जिसके बाद रिट्रीट की ध्वनि सुनाई देती है।

भारत में "बीटिंग रिट्रीट" गणतंत्र दिवस समारोह के अंत का प्रतीक है। प्रत्येक वर्ष 29 जनवरी की शाम को अर्थात गणतंत्र दिवस के तीसरे दिन " बीटिंग रिट्रीट" का आयोजन किया जाता है। भारत में इस कार्यक्रम के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का औपचारिक समापन होता है। देश की राजधानी दिल्‍ली के अलावा केवल मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ही “बीटिंग द रिट्रीट” समारोह का आयोजन किया जाता है।