प्रभारी मंत्री चौफाल में विशेष मध्यान्ह भोजन में हुए सम्मिलित

सीधी l गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौफाल मे छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए। उनके साथ सांसद डॉ राजेश मिश्रा, विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक, विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह, कलेक्टर श्री स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ रवीन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अंशुमन राज, श्री देव कुमार सिंह चौहान सहित जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक छात्र-छात्राओं के साथ विशेष मध्यान्ह भोजन में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने सुसज्जित और क्रियाशील आईसीटी लैब, ब्यूटी और वेलनेस लैब के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स और हार्डवेयर लैब का शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने निःशुल्क सायकिल वितरण किया तथा पीएमश्री स्कूल के लिए प्राप्त फर्नीचर भी विद्यालय को सौंपे।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार कटिबद्ध है। अच्छी शिक्षा के साथ गरीब, मजदूर और किसान के बच्चे भी आगे बढ़े समाज हित और राष्ट्रहित के लिए कार्य करें। इसको दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा सीएम राइज स्कूल, पीएमश्री स्कूलों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में अधोसंरचना का विकास किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है आवश्यकता है उन्हे उचित अवसर प्रदान करने की। सरकार द्वारा कक्षा 12वीं तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, कक्षा 8वीं तक के बच्चों को निःशुल्क गणवेश तथा गणुवत्तायुक्त मध्यान्ह भोजन दिया जाता है। साथ ही कक्षा 6वीं व 9वीं के बच्चों को निःशुल्क सायकिल भी दी जाती है। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित अधिकारियों तथा शिक्षकों से शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए कहा है।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि शिक्षित युवा देश का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विशेषकर बेटियों की शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। आज बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में में बेटियों को विद्यालय आते देख सुखद अनुभूति होती है। आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं यह सरकार के प्रयासों का ही परिणाम है।
विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज का दिन हमें देश की स्वतंत्रता के लिए प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम संनानियों तथा वीर शहीदों का स्मरण करने तथा देश की प्रगति में अपना योगदान करने का संकल्प लेने का है। उन्होने उपस्थित सभी को संकल्प दिलाया कि सभी अपने कर्तव्य क्षेत्र में पूरी निष्ठा और इमानदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे और देश की प्रगति में सहभागी बनेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि विशेष अवसरों पर विद्यालयों में कार्यक्रमों के आयोजन से एक सकारात्मक वातावरण का निर्माण होता है जिससे बच्चे प्रेरित होते हैं। साथ ही मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता में भी सुधार होता है। कलेक्टर ने सभ बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी तथा अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य पूजा सिंह कुसराम, पार्षद पूनम सोनी, सरपंच शोभा यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पीएल मिश्रा, जिला परियोजना समन्वयक राजेश कुमार तिवारी सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।