जबलपुर। लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने आज जिले के विभिन्‍न क्षेत्रों का भ्रमण किया। अपने भ्रमण कार्यक्रम में उन्‍होंने पनागर विधानसभा क्षेत्र के सुहागी, महराजपुर मंडल और पनागर नगर में कार्यकर्ताओं से भेंट किया। इस दौरान उन्‍होंने सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि आप सभी ने मेरा साथ दिया है। विकास कार्यों में कोई कमी नही रहने दी जायेगी। इस अवसर पर विधायक श्री सुशील तिवारी 'इंदु' सहित अन्‍य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंत्री श्री सिंह ने पनागर में पूर्व विधायक व वरिष्ठ नेता श्री नरेंद्र त्रिपाठी से उनके निवास पर आत्मीय भेंट की और पनागर स्थित सामुदायिक मंगल भवन में आयोजित कार्यकर्ताओं से संवाद किया। मंत्री श्री सिंह ने सिहोरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोसलपुर में कार्यकर्ताओं का आत्मीय मुलाकात की। जहां विधायक श्री संतोष बरकड़े सहित अन्‍य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसके साथ ही उन्‍होंने कार्यकर्ताओं के परिजनों के निधन पर उनके घर जाकर शोक संवेदनाएं व्‍यक्‍त की।