प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तॉर्गत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम 01 फरवरी से शुभारंभ

बड़वानी/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत किसानों को रबी मौसम 2024-25 में बीमित कृषको को फसल बीमा पॉलिसी वितरण के लिए मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में कृषि विभाग, बीमा कम्पेनी एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से कार्यक्रम 01 फरवरी 2025 से प्रारम्भ किया जाकर 15 मार्च 2025 तक पॉलिसी वितरण किया जावेगा। कार्यक्रम अन्त र्गत ग्राम पंचायत /ग्रामों में शिविर आयोजित कर पॉलिसी का वितरण किया जावेगा। जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तवर्गत रबी मौसम 2024-25 में लगभग 10170 बीमित कृषकों को कृषि विभाग, संबंधित बैंक, बीमा कंपनी के प्रतिनिधी तथा अन्यय संबंधित विभागों के मैदानी अमले द्वारा ग्रामों में फसल बीमा पाठशाला/शिविर आयोजित कर फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्रदान कर पॉलिसियों का वितरण किया जाना है। मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम का उद्देश्य योजना के प्रावधानों से अवगत कराकर अधिक से अधिक किसानों को अपनी फसलों का बीमा कराने हेतु प्रेरित करना है। रबी मौसम 2024-25 में बीमित किसान भाईयों से निवेदन है कि कृषि विभाग, संबंधित बैंक एवं बीमा कम्परनी प्रतिनिधी से अपनी बीमित फसल की बीमा पॉलिसी अवश्य प्राप्त कर लेवे।