कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्रों में निवेश हेतु होगी कार्यशाला

सिवनी कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के निर्देशानुसार जिले में कृषि एवं कृषि से संबंधित क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावना को देखते हुये 30 जनवरी को जिले में उपलब्ध संसाधनों के आधार पर औद्योगिक क्षेत्र में निवेश करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यशाला सांई रेसीडेंसी, जबलपुर रोड, सिवनी में दिनांक 30 जनवरी 2025 को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन की अध्यक्षता में आयोजित होगी। उक्त कार्यशाला में कृषि फसलों, उद्यानिकी फसलों, मत्स्य संपदा, वन संपदा, दुग्ध उत्पाद पर निवेश करने हेतु विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की जावेगी साथ ही उपरोक्त क्षेत्रों में खाद्य प्रसंस्करण की इकाईयां स्थापना करने हेतु तथा निर्यात की संभावनाओं पर श्री राजन ठक्कर, उपाध्यक्ष इंडियन चेम्बर आफ इटरनेशनल बिजनेस के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जावेगा। कार्यशाला में कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से भी खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अपने विचार रखे जायेंगे। कार्यशाला में सिवनी जिले के उद्योगपतियों के द्वारा उन्नत कृषकों के साथ चर्चा की जावेगी, साथ ही उन्नतशील कृषक उत्पादक संगठनों के अध्यक्षों के साथ कृषि एवं कृषि से संबंधित उत्पादों, संपदाओं के निर्यात एवं उनके प्रसंस्करण हेतु चर्चा की जावेगी। उक्त कार्यशाला सिवनी जिले में निवेश की अपार संभावना को देखते हुये आयोजित की जा रही है।