बालाघाट कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा गत दिवस सोमवार देर शाम समयावधि पत्रों समीक्षा की गई। समीक्षा में कलेक्टर श्री मीना ने पूर्व में दिए गए निर्देशों पर समस्त विभागों से जानकारी ली गई। उनके द्वारा विभागों को निर्देश थे कि पिछले 3 से 4 महीनों में सीएम हेल्पलाईन की ऐसी शिकायतें जो बिना संतुष्टि के या पर्याप्य कारणों के अभाव में फोर्स क्लोज कर दी गई थी। कई विभागों ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतें ओपन कराई है। इसमें पशुपालन, जनजाति कार्य विभाग सहित श्रम विभाग भी इसमें शामिल है। कलेक्टर श्री मीना ने उच्च शिक्षा विभाग की शिकायतों को व्यवस्थित रूप से निराकरण करने के लिए पृथक से एक समिति बनाकर अध्ययन कर निराकरण के निर्देश दिए है। साथ ही बैठक में उर्वरक की आवश्यकता के साथ ही वितरण और मांग के कृषि विभाग को निर्देश दिए गए है। कलेक्टर श्री मीना ने कहा कि वर्तमान में यूरिया डीएपी और एनपीके की उपलब्धता और किसानों की आवश्यकता का आंकलन कर उर्वरक के आवंटन देखें, आवश्यक है तो पुनः खाद की डिमांड करने में देरी न करने को कहा। साथ ही समस्त राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों से अनुभागों में खाद की आवश्यकता के सम्बंध में अपडेट जनाकारी ली। बैठक में एडीएम श्री जीएस धुर्वे, सीईओ जिपं श्री अभिषेक सराफ सहित सभी जिला अधिकारी और अनुभाग का अमला वीसी से जुड़ा

                                             भू-अर्जन के लिए 7 पटवारियों का दल गठित

बैठक में भटेरा स्थित ओव्हर ब्रिज निर्माण के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई। इस सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने स्पष्ठ रूप से निर्देशित किया है कि जब तक इन मार्ग का कोई व्यवस्थित डायवर्सन रोड़ नही बने और सर्विस रोड़ का निर्माण नही हो जाता है। तब तक कार्य प्रारम्भ नही किया जाए। एसडीएम श्री गोपाल सोनी ने इस सम्बंध में बताया कि भू-अर्जन के लिए 7 पटवारियों का दल बनाया गया है। कार्य तेजी से चल रहा है। वही डायवर्सन के लिए दल द्वारा निरीक्षण किया गया है। कलेक्टर श्री मीना ने डायवर्सन प्लान मांगा है। बैठक में नागरिकों द्वारा प्राप्त हुए आवेदनो के सम्बंध में कलेक्टर श्री मीना ने सम्बधित विभागों से जानकारी ली। साथ ही समाधान ऑनलाईन सहित कई तत्कालिक विषयों की समीक्षा की गई।