अनूपपुर। मध्य प्रदेश की कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि सभी विद्यार्थी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में देश में शैक्षणिक सुधार की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं। जीवन में ज्यादा से ज्यादा सीखें और ज्ञान अर्जित करें। परमात्मा ने प्रकृति के माध्यम से कई सारे रहस्यों को हमारे बीच विद्यमान किया है। ज्ञान के बलबूते पर इन रहस्यों से सीख सकते हैं और वर्तमान में इसका सदुपयोग करके अपनी योग्यता साबित कर सकते हैं। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने सीएम राइज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी नंबर-2 में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

राज्य मंत्री ने कहा कि साइकिल का वितरण विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है, सभी विद्यार्थी समय का सदुपयोग कर अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। अपनी योग्यता साबित कर उन्नति करें। उन्होंने कहा कि हम सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने के अवसर समान रूप से सभी स्कूलों में पाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चे शिक्षा के साथ संस्कार भी प्राप्त करें। आगे बढ़े और देश के विकास में अपना योगदान दें।

कार्यक्रम का शुभारंभ कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल, अध्यक्ष जनपद पंचायत अनूपपुर श्रीमती धनमति सिंह सहित अन्य प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। ‌इस दौरान राज्य मंत्री ने 46 छात्र एवं 49 छात्राओं को कुल 95 साइकिलों का वितरण किया। तत्पश्चात राज्य मंत्री श्री दिलीप जायसवाल निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल भवन का निरीक्षण भी किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

कार्यक्रम में जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती यशोदा सिंह एवं राधा सिंह, तहसीलदार श्री ईश्वर प्रधान, नगर निरीक्षक श्री सुमित कौशिक, प्राचार्य श्री दीपक पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।