राजगढ़। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा जिले के लिए वर्ष 2025- 26 हेतु तैयार की गई संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) का विमोचन कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) द्वारा वर्ष 2025- 26 के लिए राजगढ़ जिले हेतु भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में ऋण वितरण के दिशा-निर्देशों के अनुसार कृषि ऋणकृषि अधोरंचनाकृषि सहायक गतिविधियोंसूक्ष्मलघु व मध्यम उद्यमियोंआवासआदि हेतु 6711.07 करोड़ रूपये की संभाव्यतायुक्त ऋण योजना (पीएलपी) तैयार किया गया है।

नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री धीरेन्द्र कोरी ने ऋण योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होने बताया कि पीएलपी योजना में कृषि ऋण हेतु 4572.11 करोड़ रूपयेमियादी ऋण हेतु 1303.67 करोड़ रूपयेकृषि अधोसंरचना हेतु 224.61 करोड़ रूपयेकृषि सहायक गतिविधियों हेतु 263.32 करोड़ रूपयेसूक्ष्मलघु एवं मध्यम उद्यमियों हेतु 1075.27  करोड़ रूपयेआवास हेतु 114.16 करोड़ रूपये का आकलन किया गया है। इस दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री नंदकिशोर पाटीदार भी उपस्थित रहे।