परिवहन के लिए शेष रह गई धान के उठाव के निर्देश

रीवा l किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए पंजीकृत किसानों से जिले भर में बनाये गये 95 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया गया। जिले में 54915 पंजीकृत किसानों से 3483042 क्विंटल धान की खरीद की गई। उपार्जन समिति की बैठक में कलेक्टर ने परिवहन के लिए शेष रह गई धान के तत्काल उठाव के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को उपार्जित धान का भुगतान कराया जाना सुनिश्चित करें तथा जिन किसानों के भुगतान की राशि में रूकावट आ रही है उनका तत्काल भुगतान कराएं। उन्होंने गोदाम स्तरीय समितियों में खाद्यान्न का मिलान कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए तथा कहा कि पाई गई कम पात्रा की संबंधितों से वसूली की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि खरीदी के लिए किसानों को 801 करोड़ 9 लाख 98 हजार 293 रूपये मंजूर किये जा चुके हैं। अब तक 34 लाख 74 हजार 640 क्विंटल धान का परिवहन करके सुरक्षित भण्डारण कर दिया गया है। अब तक किसानों के बैंक खाते में 742 करोड़ 93 लाख 63 हजार 399 रुपए जारी किए जा चुके हैं।