कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड द्वारा खेत दिवस और खेत प्रदर्शनी का आयोजन

जबलपुर l आज कृषक भारती कोआपरेटिव लिमिटेड , जबलपुर द्वारा खेत दिवस एवं कृभको खेत प्रदर्शनी का आयोजन ग्राम सलीमनाबाद विकासखंड- बहोरीबंद’ जिला कटनी (म.प्र) के प्रगतिशील किसान बलराम गुप्ता के खेत मे किया गया ।
प्रदर्शन क्षेत्र फसल –गेहूं (किस्म - HI -2851)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महेंद्र दुबे , संचालक, सेवा सहकारी समिति, सलीमनाबाद, एवं विशेष अतिथि श्री डी बी सिंह (सहकारिता विकास प्रकोष्ठ, कृभको, भोपाल ), कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मनोज अग्रहरी , स्वयं संचालक, अग्रहरी बीज भंडार, सलीमनाबाद, अधिकृत विक्रेता , कृभको द्वारा की गई के साथ साथ सोसाइटी सलीमनाबाद के कर्मचारी एवं 110 –120 क्षेत्र के प्रगतिशील किसान उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय प्रतिनिधि जबलपुर द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प माला के साथ किया गया एवं कृभको का परिचय, किसानों को कृभको प्रदर्शनी क्षेत्र की फसल प्रबंधन की जानकारी साझा की एवं कृभको के उत्पादों जैसे की प्राक्रातिक पोटाश , शिवारिका एवं सिटी काम्पोस्ट की विशेषता बतायी गई |
श्री डी बी सिंह (सहकारिता विकास प्रकोष्ठ, कृभको, भोपाल ) द्वारा कृभको के उत्पादों पर वक्तव्य दिया एवं शासन की योजनाओ की जानकारी
श्री बलराम गुप्ता (जिले के अग्रणीय किसान) – कृभको के जैविक उत्पादों पर अपने अनुभव साझा किये उनके द्वारा कृभको जैविक तरल , सिटी काम्पोस्ट एवं बायो पोटाश की जानकारी एवं अपने अनुभव साझा किये गए |
कार्यक्रम का धन्यवाद एवं आभार प्रस्ताव गौरव विश्नोई , कृभको , जबलपुर के द्वारा किया गया।