सामाजिक न्याय और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देने वाला है बजट : मंत्री श्री कुशवाह

भोपाल l सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण और उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि 2024-25 को केन्द्रीय बजट देश के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने वाला बजट है। यह बजट सरकार की गरीबी और हाशिए पर रहने वाले लोगों को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है। उन्होंने कहा कि बजट में केन्द्र सरकार फल-सब्जियों सहित अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता और पहुंच बढ़ाने के लिये एक व्यापक कार्यक्रम का प्रावधान स्वागत योग्य है।