भोपाल l वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री दिलीप अहिरवार ने केन्द्रीय बजट वर्ष 2025-26 पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि यह बजट विकसित भारत का रोडमैप है। उन्होंने कहा कि बजट में मध्यम वर्ग के लिये बड़ी सौगात दी गई है। राज्यमंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि 12 लाख रूपये तक की वार्षिक आय को करमुक्त करने का निर्णय सराहनीय है।

राज्यमंत्री श्री अहिरवार ने कहा कि बजट जनहितैषी इसमें सर्वहारा वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि बजट में विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण) में अगले 5 वर्षों में 2 करोड़ और घरों का निर्माण, लखपति दीदी के लक्ष्य को बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिये टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा।