पांढुर्णा जिले के सौसर तहसील के ग्राम आमला के कृषक श्री प्रकाश ईधाते के खेत में 5 एकड़ में लगी सरसों फसल का निरीक्षण करके उपसंचालक कृषि श्री जितेंद्र कुमार सिंह कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र चंदनगाँव डॉ आरके झाड़े एवम टीम के साथ पहुचे फसल निरीक्षण किया किसानो से चर्चा की । फसल स्थिति अच्छी है ।विदित हो कि छिंदवाड़ा पांढुरना जिले में विगत तीन वर्षों में लगभग दस गुना क्षेत्र सरसों फ़सल का बढ़ा है । सरसों फसल कम पानी कम लागत में किसानो के लिये जिले में बेहतर विकल्प साबित हुई है । साथ में एसडीओ कृषि सौसर श्री दीपक चौरसिया, SADO सौसर श्री योगेश भलावी, AEO पंकज पराड़कर सहित किसान उपस्थित रहे l