भोपाल l अवधपुरी में डीआरएम ऑफिस से 11 मील बायपास तक बनने वाली 80 फीट सड़क का निर्माण पिछले 17 सालों से अधर में लटका हुआ है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को लेकर एक बार फिर विवाद खड़ा हो गया है। विवाद का कारण है सड़क के बीच में बना एक एमजीएम स्कूल, जिसके पास टीएंडसीपी की अनुमति नहीं है।
स्कूल प्रशासन ने हाईकोर्ट से स्टे लाकर सड़क निर्माण में अड़चन पैदा कर दी है। इससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अवधपुरी परिक्षेत्र जनकल्याण महासमिति इस सड़क के निर्माण के लिए पिछले कई सालों से प्रयासरत है। महासमिति ने अब हाईकोर्ट जाकर सभी कानूनी दस्तावेज पेश कर कोर्ट से मामला सुलझाने का निर्णय लिया है।
महासमिति के अध्यक्ष रमन तिवारी ने कहा कि यदि अवधपुरी के विकास में कोई भी बाधा डालता है तो उसे किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि इस मामले में कानूनी विशेषज्ञों से सलाह ली गई है। और कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी और कहां गया कि अवधपुरी में प्रस्तावित सभी सड़के आशिमा मॉल से खजूरीकला सड़क, एम्स से अमरावद खुर्द सड़क, बी डी ए रोड सभी को विधायक और नगर निगम द्वारा जल्दी पूरा करने हेतु प्रयास करेंगे। समिति संरक्षक श्री सोहन सिंह राजपूत द्वारा कहने पर क्षेत्रीय पार्षद श्री बी शक्तिराव ने आश्वासन दिया है कि वे कमिश्नर से कहकर स्कूल को तुड़वाने का प्रयास करेंगे। 
इस बैठक में महासमिति के सभी पदाधिकारी, संबंधित कॉलोनी के समस्त अध्यक्ष और स्थानीय निवासी मौजूद थे। सभी ने एक स्वर में सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग की।