कृषक सीएससी केंद्रों से बनवा सकेंगे फार्मर रजिस्ट्री

विदिशा l कृषकों की फार्मर रजिस्ट्री के त्वरित निर्माण के लिए पटवारी, स्थानीय युवा एवं कृषकों के अतिरिक्त सीएससी केंद्रों के सहयोग से बायोमेट्रिक की सुविधा के माध्यम से भी पंजीयन की कार्रवाई पूर्ण की जा सकेगी। अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती कृष्णा रावत ने बताया कि सीएससी केंद्र के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री बनाने के लिए कृषक द्वारा नियत शुल्क राशि 15 रुपए सीएससी केंद्र को देना होगी।