केसीसी योजना खोल रही है किसानो के समृद्धि के द्वार

सीहोर l केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों एवं किसानों के कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक है किसान क्रेडिट कार्ड केसीसी योजना। इस योजना में सरकार द्वारा किसानों को आसान और सस्ती दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है और उन्हें वित्तीय सहायता दी जाती है, ताकि वे कृषि संबंधी आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।
सीहोर के ग्राम सतोरनिया निवासी किसान श्री अफसर मियां भी उन किसानों में से एक हैं, जिन्हें सरकार की इस केसीसी योजना का लाभ मिला है। श्री अफसर कहते हैं कि मेरे पास कुछ ही बीघा ज़मीन थी। फिर एक दिन मुझे कृषि विभाग के अधिकारी से केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) योजना के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने समझाया कि इस योजना के तहत सरकार किसानों को कम ब्याज दर पर लोन देती है, जिससे वे समय पर बीज, खाद और कीटनाशक खरीद सकें। उन्होंने मुझे बताया कि बैंकों से केसीसी लेने वाले किसानों को फसल खराब होने पर बीमा का भी लाभ मिलता है।
किसान श्री अफसर मियां कहते हैं कि मैने इस योजना के लिए आवेदन किया। कुछ ही दिनों में मुझे 03 लाख रुपये का केसीसी लोन मिल गया। इस पैसे से मैने बेहतर बीज, उर्वरक और नई तकनीकों का इस्तेमाल किया। इसके बाद मेरी मेहनत रंग लाई और मेरी फसल की पैदावर अच्छी हुई। अब मुझे साहूकारों से ब्याज पर पैसे लेने की जरूरत नहीं पड़ती। किसान श्री अफसर मियां कहते हैं कि मैंने बैंक का कर्ज़ समय पर चुकता किया और अगले साल फिर से केसीसी का लाभ लिया। धीरे-धीरे मेरी आर्थिक स्थिति सुधर गई, और अब मैं आत्मनिर्भर किसान बन गया हूं। किसान श्री अफसर मियां ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।