प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत वाटरशेड यात्रा का राष्ट्रीय शुभारंभ आज

सीहोर l केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल 05 फरवरी 2025 को दोपहर 12 बजे सीहोर जिले के ग्राम अल्हादाखेड़ी स्थित स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 वाटरशेड विकास घटक अंतर्गत वाटरशेड यात्रा का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में 20 हजार से अधिक हितधारक एवं अधिकारीगण भी उपस्थित रहेंगे। इस राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का विभिन्न स्थानों पर लाईव प्रसारण दिखया जायेगा। कार्यक्रम में सीहोर जिले में संचालित परियोजनाओं में चयनित नवीन कार्यो का भूमि पूजन एवं पूर्ण कार्यो का लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही ग्रामीणजनो द्वारा भूमि एवं जल संरक्षण के संबंध मे शपथ ली जायेगी तथा पौधरोपण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भूमि संसाधन विभाग (डीओएलआर), ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के वाटरशेड विकास घटक (डब्ल्यूडीसी-पीएमकेएसवाई) को कार्यान्वित कर रहा है, जिसका उद्देश्य एकीकृत दृष्टिकोण में वाटरशेड विकास परियोजनाओं को शुरू करके देश के बंजर और वर्षा आधारित क्षेत्रों का विकास करना है। इसके तहत की जाने वाली गतिविधियों में अन्य बातों के अलावा, रिज (टीला) क्षेत्र उपचार, जल निकासी लाइन उपचार, मिट्टी और नमी संरक्षण, वर्षा जल संचयन, नर्सरी की स्थापना, चारागाह विकास, संपत्तिहीन व्यक्तियों के लिए आजीविका आदि शामिल हैं।