पीएम व सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री आवश्यक

बालाघाट। मप्र में इन दिनों किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रगति पर है। जिले में अब तक 53.82 प्रतिशत किसानों की आईडी बनने का कार्य पूर्ण हो चुका है। इस आईडी के बनने के बाद किसानों को कई तरह की सुविधाएं होगी। जिले के 358912 पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी किसान है। इनमें से अब तक 193183 किसानों का पंजीयन किया जा चुका है। इसमें 20713 किसानों ने खुद के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया गया है। 75552 किसानों का पंजीयन जिले के सीएससी द्वारा किया गया है। अभी पीएम सम्मान निधि के पात्र किसानों का फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य दिया गया है। इसके अलावा भी कोई किसान है तो उनका भी पंजीयन किया जाएगा। कलेक्टर श्री मृणाल मीना द्वारा प्रतिदिन इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की जा रही है। उनके निर्देश है कि इसके लिए कोई विशेष अभियान नही है लेकिन डेली रूटीन के कार्यो में शामिल है। इसलिए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए कार्य करेंगे। 4 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक जिले के 1384 किसानों की आईडी बनाई गई है।
फॉर्मर रजिस्ट्री के लाभ
मिसन आईडी नही होने पर पीएम किसान सम्मान निधि की दिसम्बर माह की राशि नही मिल पाएगी।फॉर्मर रजिस्ट्री से किसानों का डेटा केंद्रीयकृत हो जाएगा। इससे वर्तमान में केंद्र और राज्य शासन की संचालित योजनाएं पीएम व सीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलना प्रारम्भ होगा। साथ ही भविष्य में शासकीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार सत्यापन की आवश्यकता नही होगी। एक ही कार्ड से जमीन, आधार, बैंक खाता लिंक होने से अलग-अलग दस्तावेज संभालकर रखने से मुक्ति मिलेगी। स्मार्ट कार्ड से फसल बीमा व अन्य योजनाओं का लाभ देने में आसानी होगी। इसके अलावा समय-समय पर ऐसे लाभ भी होंगे जो समय के साथ किसानों को आवश्कयता होती है। शासन द्वारा एमएसपी पर खरीद के लिए होने वाला रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हो सकेगा।
लामता में हुआ 62 प्रतिशत लेकिन सबसे अधिक आईडी लांजी तहसील में बनी
फॉर्मर रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बालाघाट जिले में प्रतिशत के आधार पर सबसे ज्यादा लामता तहसील में 62.26 प्रतिशत किसानों का पंजीयन हुआ है। लेकिन लक्ष्य के आधार पर व अधिक लक्ष्य होने पर लांजी में 23770 किसानों की आईडी बनी है जबकि यहाँ 43906 किसानों का पंजीयन होना है। इसी तरह वारासिवनी में 39094 किसानों में से 22012, किरनापुर में 44662 में से 21862, लालबर्रा में 41192 में से 21508 किसानों का पंजीयन हुआ है। इसी तरह परसवाड़ा में 24083 में 12534, बिरसा में 26175 में 13723, बैहर में 21610 में 11527, खैरलांजी में 38892 में 20801, तिरोड़ी में 21677 में 12140, कटंगी में 22912 में 12856, बालाघाट में 23234 में 13306 और लामता तहसील में 11475 हितग्राहियों में 7144 किसानों का पंजीयन किया गया है।