टीकमगढ़ । मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान योजना के तहत ग्राम पंचायत उत्तमपुरा निवासी कृषक श्री रफीक खान ने 27 हजार वर्गफीट में 600 पौधे लगाकर बगीचा तैयार किया है। अब वह पौधे 4 साल में पेड़ बनकर फल देने लगे हैं।
मनरेगा योजना अंतर्गत नंदन फलोद्यान योजना के तहत रफीक खान के मन में आया कि बगीचा बनाकर पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कोलकाता से करीब 600 हाइब्रिड पौधे मंगवाकर उन्हें अपनी छोटी सी जगह में लगाया। उनकी नियमित देखरेख करके उन्हें बड़ा किया। रख रखाव के कारण आज वह पौधे बड़े होकर फल देने लगे हैं, जिसमें अंजीर, अमरूद, अनार, सेव सहित फूलदार पेड़ भी हैं।
लगातार मेहनत के बाद पौधे लगाकर उसे बगीचे में तब्दील किया। उन्होंने बताया कि लोगों को हमेशा प्रकृति व हरियाली के बीच रहना चाहिए। हमें हमारे पेड़-पौधे ऊर्जा देते हैं, जिससे हमारा मन, हृदय स्वस्थ बना रहता है। आज की कठिन परिस्थिति में हमें पेड़-पौधों ने ही ऊर्जावान बनाया है।