रबी उपार्जन के रकबा एवं फसल सत्यापन के निर्देश जारी

सीधी l रबी विपणन 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूॅ उपार्जन के लिए किसान पंजीयन एवं उपार्जन प्रक्रिया हेतु पंजीयन नीति 2025-26 में 20 जनवरी से 31 मार्च 2025 तक पंजीयन की अवधि निर्धारित की गई है। जारी नीति के निर्देशानुसार ई-उपार्जन पोर्टल पर निर्धारित श्रेणियों के कृषकों के रकबा एवं फसल का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, नायब तहसीलदार द्वारा किया जावेगा।
पंजीयन में किसान द्वारा उल्लेखित फसल/रकबा एवं गिरदावरी में दर्ज फसल/रकबा में भिन्नता, विगत वर्ष के पंजीयन से 50 प्रतिशत अधिक रकबा वाले, किन्तु 5 हेक्टेयर से अधिक पंजीकृत किसान, 05 हेक्टेयर से अधिक रकबा वाले किसान, सिकमी/बटाईदार/कोटवार/वनपट्टाधारी किसान एवं वनपट्टाधारी किसानों के रकबे, फसल एवं फसल की किस्म का सत्यापन वन विभाग के अमले द्वारा कराया जावेगा, जिसकी प्रविष्टि डीएम एमपीएससीएससी लॉगिन से की जावेगी।
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (वन) एवं तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि किसान पंजीयन का सत्यापन समय-सीमा में कराना सुनिश्चित करें।