कृषकों के दल को कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

उमरिया – राज्य के अंदर तीन दिवसीय कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण कार्यक्रम अंतर्गत उमरिया जिले से कृषकों का दल 5 फरवरी से 7 फरवरी तक के लिए जबलपुर रवाना हुआ । कृषकों के दल को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिह मरकाम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग झनक सिंह मरावी ने बताया कि कृषकों का दल उमरिया से प्रस्थान कर जबलपुर पहुंचेगा जहां जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय प्रक्षेत्र का भ्रमण करेगा । इसी तरह 6 फरवरी को जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं कृषि विज्ञान में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे । इसी प्रकार 7 प्रकार जबलपुर में ही नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय का भ्रमण करेगा तथा उसी दिन जबलपुर से उमरिया के लिए प्रस्थान करेगा । इस अवसर पर एसडीएम मानपुर कमलेश नीरज, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग जी एस गायकवाड सहित उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।