छिंदवाड़ा। म.प्र. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड भोपाल के अंतर्गत एमपीएससी एनआईसी (भोपाल) द्वारा एम.पी. फार्मगेट ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप के माध्यम से किसान अपने फसल की बिक्री अपने खलिहान या घर से कर सकते हैं। जिसमें वे फसल का सही मूल्य अपने मंडी के व्यापारियों द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही भुगतान भी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारी इस ऐप के माध्यम से फसल की खरीदी कर सकते है।

         कृषि उपज मंडी समिति छिंदवाड़ा के सचिव ने बताया कि जिले के सभी किसान गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करने के लिये सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर ऐप खोलें, नाम खोजे "एमपी फार्मगेट", इंस्टाल बटन पर क्लिक करें, "एमपी फार्मगेट" खोले, कृषक पंजीकरण मेनू पर क्लिक करें, यहाँ आपको 10 अंकों का अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है, उसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, जिला मंडी, पता और आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सुरक्षित करें, आपके मोबाइल पर कृषक लॉगिन मेनू खोलने के लिये पासवर्ड प्राप्त होगा। जिसका उपयोग कर किसान अपने उपज विक्रय के लिये प्रस्तावित ऑफर, प्राप्त ऑफर, प्राप्त सौदा पत्रक, प्राप्त भुगतान पत्रक, प्राप्त सौदा-भुगतान पत्रक रिपोर्ट प्राप्त कर सकेंगे।

       उन्होंने सभी किसानों से अपील की है कि "एमपी फार्मगेट" ऐप का अधिक से अधिक उपयोग कर सुविधा का लाभ उठायें। किसान ऐप संचालन के लिये किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कृषि उपज मंडी समिति छिन्दवाडा में संपर्क कर सकते हैं।