भोपाल । दीजिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि विपणन वर्ष 2024-25 में धान उपार्जन के लिये 6 लाख 69 हजार किसानों से 43 लाख 52 हजार मीट्रिक टन धान का उपार्जन किया गया है। अभी तक 9682 करोड़ 26 लाख रूपये किसानों के बैंक खाते में अंतरित किये जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि शेष राशि शीघ्र ही किसानों के खातों में भेज दी जायेगी।