सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा के पति सुरेन्द्र मेवाड़ा पर इंजीनियर के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है। आरोप में कहा जा रहा है कि जिला पंचायत भवन में जनपद पंचायत के इंजीनियर का हाथ पकड़कर मोड़ा। बताया जाता है कि इंजीनियर ने फर्जी मूल्यांकन से मना किया इसलिए अध्यक्ष के पति ने मारपीट की। इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना मेवाड़ा के पति और जनपद पंचायत के इंजीनियर के विवाद के बाद जनपद पंचायत के सभी इंजीनियर एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर आनंद राजावत ज्ञापन सौंपकर एफआईआर की मांग की है। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि मैं अखिल मंगल उपयंत्री जपं. सीहोर में पदस्थ हूं। तीन जुलाई को जिपंं अध्यक्ष पति सुरेन्द्र मेवाड़ा द्वारा जिपं कार्यालय में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया। मुझे शारीरिक क्षति भी पहुंचाई व गाली गलौज करने के साथ मुझ पर हाथ उठाने की कोशिश की गई। मेरा हाथ भी मरोड़ा गया। इंजीनियर ने अध्यक्ष पति पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। इंजीनियर ने चेतावनी दी है कि एफआईआर दर्ज नहीं होने पर उनका संगठन बड़ा आंदोलन करेगा। इंजीनियरों ने गुंडागर्दी के विरोध में नारेबाजी भी की। जिला पंचायत अध्यक्ष के पति सुरेन्द मेवाडा़ का कहना है कि थप्पड़ मारने का आरोप गलत है। मैने थप्पड़ नहीं मारा l और ना ही मैंने किसी तरह के फर्जी मूल्यांकन के लिए कहा है l