भोपाल l किसान कल्याण तथा कृषि विभाग के उप संचालक श्री केके पांडे ने इछावर स्थित मेसर्स श्री हरी कृषि सेवा केंद्र द्वारा विक्रय किए जाने वाले तथा दिल्ली के वजीपुर स्थित निर्माता कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड द्वारा निर्मित खरपतवार नाशक 2,4-D Ethyl Ester 38% EC का नमूना प्रयोगशाला में अमानक स्तर के पाए जाने पर निर्माता कम्पनी के इस लाट/बैच नम्बर के कीटनाशक के सीहोर जिले में क्रय-विक्रय एवं स्थानान्तरण को प्रतिबन्धित कर दिया है। इसके साथ ही निर्माता कंपनी एवं विक्रेता फर्म को 10 दिनों के भीतर कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। निर्धारित समय सीमा में कारण बताओ नोटिस का संतुष्टि पूर्वक जवाब न देने पर निर्माता कंपनी एवं विक्रेता फर्म के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।