राजगढ़। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से किसान सम्‍मान निधि की 19 वीं किश्‍त जारी की। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देश के 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में लगभग 22 हजार करोड़ रूपये की राशि अंतरित की। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्‍यमंत्री श्री नीतीश कुमारकेन्‍द्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानभी मौजूद थे।

उक्‍त कायर्क्रम का जिला मुख्‍यालय के कृषि विज्ञान केन्‍द्र में कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्राभारतीय जनता पार्टी के जिला अध्‍यक्ष श्री ज्ञानसिंह गुर्जरपूर्व विधायक श्री रघुनंदन शर्मासहितस्‍थानीय जनप्रतिनिधियों एवं किसानों की मौजूदगी में लाईव प्रसारण किया गया। जिसको उपस्थित जन समुदाय ने अवलोकन किया। इस कार्यक्रम में जिले के 02 लाख 51 हजार 277 किसानों के बैंक खातों में किसान सम्‍मान निधि की 19 वीं किश्‍त की राशि अंतरित हुई। इस अवसर पर कलेक्‍टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि खेती में अब बदलाव का समय है। जिले मे सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था है। कृषक गण पारंपरिक खेती के साथ–साथ एवं व्‍यावसायिक एवं प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में भी आगे बढ़ें। कलेक्‍टर ने कहा कि रासायनिक उर्वरकों का उपयोग न करें।जैविक खेती अपनाना भी समय की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि अपनी जमीन की ई-केवायसी एवं आधार सीडिंग जरूर करा लें। कलेक्‍टर ने कहा कि किसान सम्‍मान निधि एवं किसानों की सहूलियत के लिए दी जा रही वे इसका कृषि कार्य में बेहतर सदुपयोग करें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा कृषि विभाग की विभिन्‍न योजनाओं से लाभांवित छ:कृषकों को अनुदान राशि के स्‍वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए।