किसान सम्मान निधि की किश्त पहुंचने पर प्रसन्न नजर आए किसान श्री रूप सिंह

विदिशा के पड़रिया गांव के किसान श्री रूपसिंह अहिरवार पीएम किसान सम्मान निधि की राशि सीधे अपने स्वयं के बैंक खाते में पहुंचने पर आज बेहद खुश नजर आए। प्रधानमंत्री जी ने आज बिहार राज्य के भागलपुर से किसान सम्मान समारोह में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त की राशि किसानों को सिंगल क्लिक से भेजी है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में भी हुआ था यहां मौजूद किसान श्री रूपसिंह अहिरवार और अन्य किसान भी प्रसन्न नजर आए और उन्होंने प्रधानमंत्री जी का लाइव उद्बोधन भी देखा सुना है।
योजना से लाभान्वित विदिशा के 60 वर्षीय किसान श्री रूपसिंह अहिरवार बताते हैं कि किस प्रकार इस योजना से उनके जीवन में परिवर्तन आया है। उन्होंने बताया कि वह अपनी सात बीघा भूमि में खेती करते हैं और सोयाबीन और गेहूं की फसल के लिए मेहनत करते हैं। कृषि कार्यों के दौरान तीन किश्तों में मिल रही राशि उनकी खेती में और कीटनाशक दवाओं को क्रय करने में उन्हें सहायता प्रदान करते हैं। इस योजना के लिए किसान श्री रूपसिंह ने प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी के साथ साथ योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए जिला प्रशासन का आभार माना है।