विदिशा l प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किश्त का वितरण आज किसान सम्मान समारोह में किया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6000 रुपये की राशि तीन समान किश्तों में प्रदान की जाती है जो विदिशा जिले के किसानों के लिए सहायता प्रदान कर रही है। उपरोक्त विचार विदिशा के 45 वर्षीय कृषक श्री संतोष यादव के हैं।

    विदिशा के उदयगिरि और पुरनपुरा क्षेत्र में कृषक श्री संतोष यादव की भूमि है जिस पर वे कृषि कार्य करते हैं। उनके पास कुल 8 बीघा भूमि है जिस पर वह गेहूं और सोयाबीन की खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मन निधि योजना तहत प्राप्त होने वाली राशि उनके लिए कृषि कार्यों में मदद करती है इस योजना के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। वह कहते हैं कि इस योजना तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा सीधे हम किसान भाइयों के बैंक खातों में योजना की राशि पहुंचाई जा रही है यह हमारे लिए खुशी की बात है।