भोपाल l ग्लोबल इन्वेस्टर सबमिट में आए देश-विदेश से मेहमान ऑन का भोपाल भ्रमण जारी है और इसी क्रम में पर्यटन विभाग तथा पुरातत्व विभाग द्वारा बनाए गए बहुउद्देशीय कला केंद्र भी उत्सुकता एवं भ्रमण के लिए मुख्य स्थान बन गया है।

गर्व की बात है कि मेक्सिको के वित्तीय सलाहकार तथा माली एवं बुर्किना फासो पश्चिमी अफ्रीका के देश के राजदूत राजदूत मिस्टर फेलिक्स डायलो, डॉ. डिजायर बोनिफेस गोलघर विजिट करने आए, गोलघर में जिला प्रशासन एवं पर्यटन काउंसिल की तरफ से अभिनंदन किया गया। गोलघर "गुलशन ए आलम" जिसका निर्माण नवाब शाहजहां बेगम ने 1868 में करवाया था, जिसे अब पुरातत्व विभाग ने संग्रहालय के रूप में बदल दिया है, इसमें नवाबी काल की वस्तुएं और भोपाल की विरासत के दुर्लभ चल-चित्र प्रदर्शित किए है।

वर्तमान में पर्यटन विभाग ने इसे संरक्षित करते हुए इसका जीर्णोद्धार किया तथा पुरातत्व विभाग ने इसे संग्रहालय एवं बहुउद्देशीय कला केंद्र के रूप विकसित किया है और इसे संचालन के लिए जिला पर्यटन काउंसिल भोपाल को सौंप दिया गया हैं।