मध्य प्रदेश की निवेश नीति उद्योगों के अनुकूल है

भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए कटनी जिले के उद्योगपतियों में ख़ासा उत्साह है। यहां से करीब 200 उद्योगपतियों का ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होना संभावित है। उद्योगपतियों को समिट से काफी उम्मीदें हैं कि इससे प्रदेश के साथसाथ जिले में भी निवेशकों के आने से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 से राज्य में न केवल औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी, बल्कि यह प्रदेश के आर्थिक परिदृश्य को भी नया आयाम देगी। इस सम्मेलन से राज्य में रोजगार के नए अवसरों का सृजन होगा तथा विदेशी निवेशकों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को आयोजित होने वाली दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 कटनी जिले के 200 से अधिक उद्योगपतियों के पहुंचने की संभावना है। लघु उद्योग भारती के प्रदेश महामंत्री एवं उद्योगपति श्री अरुण सोनी कहते हैं कि हर तरह के उद्यमियों के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने योजनाओं का निर्माण किया है। भोपाल में आयोजित हो रहा ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2025 न केवल मध्य प्रदेश के लिए अपितु भारत वर्ष के लिए एक बड़ा आयोजन हो रहा है जहां उद्यमियों का समागम होगा। इस आयोजन के माध्यम से मध्य प्रदेश शासन द्वारा उद्योग हित में जो नीतियां बनाई गई है उन नीतियों को प्रदर्शित किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार ने हर तरह के उद्यमियों के लिए योजनाओं का निर्माण किया है। हम सबको मिलकर ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने में सहभागिता निभानी है।उद्योगपति श्री प्रेम बत्रा नें कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से मध्यप्रदेश में नये नये आयाम स्थापित होंगे। बड़े बडे़ उद्योगपतियों के निवेश से युवाओं को राजगार मिलेगा तथा प्रदेश का विकास हो सकेगा। प्रदेश की निवेश नीति उद्योगों के अनुकूल है। मध्यप्रदेश निवेश की दृष्टि से आदर्श राज्य है। प्रदेश में पर्याप्त बिजली पानी और अधोसंरचना की सुविधाएं उपलब्ध हैं।संजय दाल मिल कटनी के उद्योगपति श्री संजय संगतानी ने कहा कि मध्यप्रदेश में अच्छी सड़कें, रेलमार्ग और अन्य सुविधाएं उद्योगपतियों को निवेश के लिए आकर्षित कर रही हैं। उद्योगपतियों को निवेश किये जाने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मध्यप्रदेश शीघ्र ही देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगाउद्योगपति श्री रोहन सचदेव ने कहा कि सरकार ने ग्लोबल इंटवेस्टर्स समिट के आयोजन का महत्वपूर्ण कदम उठाया है। यह छोटे और बड़े दोनों निवेशकों के लिए बड़ा असरदार रहा है, निश्चित ही ऐसे आयोजनों से उद्योगों की स्थापना से रोजगार लगातार बढ़ रहे हैं l