मंत्री दिलीप जायसवाल ने दिया अपने पद से इस्तीफा

बिहार के राजस्व मंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि वह मंत्री पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। मैं राजस्व मंत्री के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। 'एक व्यक्ति, एक पद' वह सिद्धांत है जिस पर पार्टी काम करती है। मैं आभारी हूं कि केंद्रीय नेतृत्व ने मुझे पार्टी की राज्य इकाई की जिम्मेदारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है।