गंगाजल वितरण के साथ हुआ कुटुंब प्रभात फेरी का समापन

भोपाल l 28 दिसंबर 2023 से निरंतर चली आ रही कुटुंब प्रभात फेरी 23-2-2025 रविवार को कुटुंब प्रभात फेरी का समापन प्रभात फेरी स्थल पर हुआ। भक्त श्री विश्वास कैलाश सारंग जी द्वारा त्रिवेणी घाट महाकुम्भ प्रयागराज से लाय गंगाजल का वितरण श्री अंकित दुबे जी के द्वारा कुटुम प्रभात फेरी के भक्तों को किया गया एवं हनुमान चालीसा का पाठ और एवं राम-राम की धुन का आनंद लिया भक्त श्री पंकज पलिया जी ने बताया समस्त हिंदू धर्म के त्योहार धूमधाम से मनाए जाते हैं। भारत माता की जय*।🚩🚩🚩🚩🚩
टीम कुटुम्ब प्रभात फेरी