जबलपुर l दिनांक 24-25 फरवरी 2025 को नेशनल फर्टिलाईजर्स लिमिटेड (भारत सरकार का उपक्रम) के क्षेत्रीय कार्यालय जबलपुर द्वारा जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में दो दिवसीय आवासीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया | 
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के जिलो से आये लगभग 65 से ज्यादा किसानो को प्रशिक्षण दिया गया । कार्यक्रम में भोपाल से मुख्य अतिथि आँचलिक प्रबंधक श्री राजेंद्र सिंह चौहान , राज्य प्रबंधक श्री बी. के. मिश्रा एवं जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से डॉ दिनकर प्रसाद शर्मा निदेशक (विस्तार एवं सेवाए ) उपस्थित रहे । कार्यक्रम में जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर से निदेशक डॉ दिनकर शर्मा  (विस्तार एवम सेवाये) द्वारा पराली प्रबन्धन एवं फसल अवशेष प्रबन्धन संबंधित यंत्र हैप्पी सीडर, सुपर सीडर की जानकारी दी गई एवम जैविक कृषि को अपनाने के लिए किसानो को प्रोत्साहित किया गया। आंचलिक कार्यालय भोपाल से आँचलिक प्रबंधक श्री राजेंद्र सिंह चौहान के द्वारा मिट्टी परीक्षण एवं संतुलित उर्वरक उपयोग एवं कम्पनी की सी.एस.आर. गतिविधियों की जानकारी दी गई, राज्य प्रबंधक श्री बी. के. मिश्रा द्वारा कृषि में नवीन तकनीकों का उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
प्रशिक्षण समन्वयक जे.एन.के व्ही.व्ही. जबलपुर डॉ प्रमोद गुप्ता द्वारा खाद्य प्रसंस्करण की जानकारी दी गई ।
क्षेत्रीय प्रबंधक श्री यशवंत झारिया द्वारा कम्पनी के विभिन्न ए.बी.डी. उत्पादों की विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में आये किसानों को खाद्य प्रसंस्करण इकाई, कृषि वानिकी प्रक्षेत्र का भ्रमण कराया गया। कार्यक्रम में आये सभी किसान बंधुओं को प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, टी शर्ट वितरित किये गए। जिला प्रभारी जबलपुर  संतराम चौरिया द्वारा कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि गण एवं किसान बंधुओ का आभार प्रकट किया गया।