विदिशा कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों पर बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो इसके लिए संयुक्त भ्रमण कर विभागीय दायित्वों की पूर्ति सतत् बनी रहे। उपार्जन स्थलों के आवागमन सहित अन्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

   कलेक्टर श्री सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज बुधवार को जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अनिल कुमार तंतुवाय और मध्यप्रदेश वेयर हाउसिंग बोर्ड के जिला मैनेजर श्री नरेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से उपार्जन केन्द्रों भ्रमण कर व्यवस्थाओं की पूर्ति संबंधी कार्यों का जायजा लिया है। द्वय अधिकारियों ने उपार्जन केंद्र बनाए जाने हेतु शमशाबाद और विदिशा ब्रांच के 16 गोदामों का संयुक्त निरीक्षण किया है।