विदिशा l विकसित भारत यंग लीडर्स संवाद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से संवाद करने वाले विदिशा जिले के लटेरी के श्री अभिषेक सुमन को प्रतिष्ठित एसओयूएल लीडरशिप कॉन्क्लेव 2025 में शामिल होने के लिए चुना गया है। इस कार्यक्रम के लिए पूरे भारत से केवल 200 युवक प्रतिनिधियों का चयन किया गया था। 21-22 फरवरी को भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया था। (एसओयूएल) स्कूल ऑफ अल्टीमेट लीडरशिप का उद्देश्य युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी सशक्त भूमिका बनाना है।

    जिला युवा अधिकारी श्रीमती निक्की राठौर ने बताया कि इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव में विदिशा जिले के लटेरी तहसील के श्री अभिषेक सुमन को देश-विदेश के प्रतिष्ठित लोगों से संवाद करने का अवसर मिला। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णवभूपेंद्र यादवसुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री डी वाई चंद्रचूड़आरबीआई गवर्नर श्री शक्तिकांत दासपद्मश्री दीपा मलिकउद्योगपति सुनील भारती मित्तलआध्यात्मिक गुरु सिस्टर शिवानी और फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन जैसी प्रमुख हस्तियों ने अपने विचार सांझा किये।

    श्री अभिषेक सुमन को जो नेहरू युवक केंद्र संगठन विदिशा के सदस्य हैं उन्होंने इस उपलब्धि पर कहा कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है कि उन्हें भारत के भविष्य के निर्माण पर विचार करने और देश के नए शीर्ष नेताओं से सीखने का अवसर मिला। यह उनके नेतृत्व विकास में मील का पत्थर साबित होगा। इस कार्यक्रम के लिए श्री अभिषेक को नेहरू युवक केंद्र संगठन विदिशा के पदाधिकारियों ने भी काफी प्रोत्साहित किया। इसके लिए उन्होंने धन्यवाद ज्ञापित किया है। एसओयूएल लीडरशिप कॉनक्लेव 2025 में भागीदारी के साथ श्री अभिषेक सुमन ने युवा नेतृत्व की एक नई मिसाल कायम की है जो भविष्य में उनकी प्रेरणादायक यात्रा का मार्ग प्रशस्त करेगा।