गाडरवारा । प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने जिले के गाडरवारा में महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले मेला का शुभारंभ किया। अतिथियों ने सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश की पूजा अर्चना की। तत्पश्चात् फ़ीता काटकर डमरूघाटी मेले का विधिवत शुभारंभ किया।

      कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने देशवासियों व प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की मंगल कामना की। उन्होंने कहा डमरूघाटी समिति द्वारा आयोजित होने वाला यह मेला महाकौशल क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखता है। मेले के स्वरूप को और बेहतर व वृहद स्तर पर लाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब वे सांसद थे, तब महाशिवरात्रि पर्व पर लगने वाले के मेले से गुजरने के दौरान जाम की स्थिति रहती थी। सोचता था यहां से एक दिन पहले एक दिन बाद जाना न पडे़। लाखों श्रद्धालुओं का यहां आना होता है।

      मंत्री सिंह ने बताया कि जब वे चांवरपाठा जनपद पंचायत के अध्यक्ष थेतब बरमान में मेले का आयोजन हुआ था। उन्होंने बताया कि इस मेले में अन्य ज़िलों से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस मेले का स्वरूप देखते ही बनता है। वर्तमान में बरमान मेले में लगभग 6- 7 लाख श्रद्धालुओं का आना होता है। ठीक उसी तरह इस डमरूघाटी मेले को भी स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। यह आयोजन हमारी प्राचीन संस्कृति को संजोने वाले हैं। यह हमारे आपस के सामंजस्य को बनाने वाले हैं। यह आयोजन हमारी खुशियों को बढ़ाने और सुकून देने वाले होते हैं। उन्होंने कहा कि समाज की यही ताकत है कि अलग- अलग विचार, मजहब के लोग है लेकिन जब राष्ट्र की बात आती है तो सब एक हो जाते हैं। यही हमारी देश की शक्ति और सामर्थ्य है।

      सांसद चौ. दर्शन सिंह ने कहा कि शिवधाम डमरूघाटी न्यास का पंजीयन हो गया है। मेला पहले 3 दिन का लगता था, जनसहयोग और श्रद्धालुओं के प्रयासों से इसे अब 5 दिन तक किया गया है। यह मेला गाडरवारा के गौरव के रूप में प्रसिद्ध है। आप सभी के इस विशेष सहयोग के लिए आभार।

      उक्त अवसर पर पूर्व विधायक श्री नरेश पाठक व श्रीमती साधना स्थापक, नगरपालिका अध्यक्ष श्री शिवाकांत मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती मृगाखी डेका, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, श्री अनूप जैन, श्री अनिल लूनावत, डमरूघाटी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री हंसराज मालपानी, श्री चंद्रकांत शर्मा, व पार्षद गण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।