अनूपपुर । कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने कहा है कि राज्य सरकार गरीब वर्ग के लिए अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है। इन योजनाओं से गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार के साथ उन्हें आत्म-निर्भर बनाया जा रहा है। शासन की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना उन गरीब परिवारों के लिए वरदान बनी है, जो आर्थिक तंगी के कारण अपनी बेटियों का धूमधाम से विवाह करने में असमर्थ है। ऐसे परिवारों की चिन्ता राज्य सरकार कर रही है। मध्य प्रदेश शासन की कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल आज जिले के जनपद पंचायत जैतहरी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। 

राज्य मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। यह योजना जन-भागीदारी से जुड़ा हुआ है। कन्यादान एक बहुत बड़ा दान होता है। राज्य मंत्री ने वर-वधु एवं परिवार वालों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को कई प्रदेशों ने अपनाया है। इस योजना के माध्यम से समय और धन दोनों की बचत होती हैं। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल मार्को ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब कल्याण के लिए वरदान है। यह योजना से कई परिवार के बेटियों का घर बसा है। उन्होंने कहा कि कन्या विवाह योजना, बेटी को बोझ नहीं वरदान बनाने की दिशा में सरकार का महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने सभी वर-वधुओं को उनके दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसी प्रकार कार्यक्रम को जिला पंचायत अनूपपुर की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह एवं जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती वाल्मीकि राठौर ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 447 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इस दौरान मध्य प्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री दिलीप जायसवाल विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल मार्को, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत की उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती बाल्मिक राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के पूर्व अध्यक्ष श्री हीरा सिंह श्याम, बिना विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष श्री अनिल गुप्ता, जनपद पंचायत जैतहरी के अध्यक्ष श्री राजीव सिंह जनपद उपाध्यक्ष श्री राठौर, नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष श्री उमंग अनिल गुप्ता जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लाल बहादुर वर्मा सहित जनपद सदस्य गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत 447 जोड़ो‌ को बारी-बारी से मंडप पर पहुंच कर शुभकामनाएं एवं शुभाशीष दिया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण एवं बाजा-गाजा के साथ वर-वधुओं का विवाह संपन्न हुआ।