किसान के बेटे ने किया स्कूल में टॉप ,उपहार में मिली स्कूटी

श्योपुर l राज्य सरकार द्वारा मैधावी विद्यार्थियों को कक्षा 12 में स्कूल टॉप करने पर उस विद्यालय के एक-एक छात्र एवं छात्रा को स्कूटी योजना का लाभ दिया जाता है। इसके लिए विद्यार्थियों की मन पंसद अनुरूप स्कूटी खरीदने पर राशि सरकार की ओर से भुगतान की जाती है। इस योजना के तहत श्योपुर में 72 मैधावी विद्यार्थियों को लाभ मिला है।
जनपद श्योपुर के ग्राम बड़ोदाराम निवासी मैधावी छात्र वीरमदेव को भी उक्त योजना के तहत स्कूटी का लाभ मिला है। वीरमदेव ने अपनी पंसद अनुसार अपने लिए स्कूटी खरीदी है। वीरम के पिता एक किसान है तथा गांव में रहकर ही खेतीबाडी करतेे है। उनके पुत्र वीरम ने शासकीय श्री हजारेश्वर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय श्योपुर में बायोलॉजी विषय के साथ कक्षा 12 में टॉप किया। इस पर उन्हें राज्य सरकार की महत्वपूर्ण स्कूटी योजना का लाभ मिला है। यह दूसरा मौका है जब वीरम के परिवार में खुशियां आई है। पहले जब वीरम में पूरे स्कूल में टॉप किया तब और अब जब कि राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन रूप स्कूटी मिलने पर, इस खुशी के मौके पर वीरम के पिता श्री रघुवीर कहते है कि वीरम होनहार छात्र है और पढाई में हमेशा आगे रहता है। सरकार की योजना में उसे प्रोत्साहन के रूप में स्कूटी मिली है, यह राज्य सरकार की ओर से मैधावी छात्रो का सम्मान है। इसके लिए छात्र वीरम और उसके पिता श्री रघुवीर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को बहुत -बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया है।