अनूपपुर । केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों की उन्नति के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी इन्ही योजनाओं में से एक है। इस योजना ने सतत् रूप से किसानों को आर्थिक सशक्तिकरण का ऐसा मजबूत आधार स्तंभ प्रदान किया है, जिससे न केवल उनके परिवारों में समृद्धि आना प्रारंभ हुई है, अपितु कृषि क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव दृष्टिगोचर हुए हैं। 

इसी तारतम्य में अनूपपुर जिले के ग्राम बरबसपुर निवासी श्रीमती रेखा पाठक ने बताया कि वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी हैं। उन्हें इस योजना के अंतर्गत वर्ष में तीन किश्तों में 6 हजार रुपये की राशि मिलती है। इस राशि से उन्हें खेती-बाड़ी के कार्यों में आर्थिक मदद के साथ ही बीज, खाद एवं दवाईयों के खर्चे में काफी हद तक राहत मिली है। इस प्रकार अब उन्हें खेती कार्य के दौरान छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। श्रीमती रेखा पाठक ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिली राशि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को किसानों के प्रति संवेदनशीलता के लिए धन्यवाद दिया है।