बालाघाट । शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का किसान सम्मेलन कार्यक्रम अंतर्गत जिले में आगमन प्रस्तावित है। भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले के अधिक से अधिक किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री में सहभागिता की जा सकती है। जिसके लिए कैम्प लगाकर किसानों की फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य सम्पन्न किया जा सकेगा। कैम्प के सुचारू क्रियान्वयन के लिए एडीएम के निर्देशन में समस्त तहसीलो के पटवारियो को नियुक्त किया गया है। पटवारी अपने कोटवार के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित होकर फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य सुनिश्चित करेंगे।