शिक्षा सूर्य की तरह अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जवल प्रकाश से दूर करती हैः-संपतिया उइके

सिंगरौली / शिक्षा सूर्य की तरह अज्ञानता के अधेरे को अपने उज्जल प्रकश से दूर करती है कोई भी बच्चे प्रवेश उत्सव से वंचित न रहे उक्त आशय का उद्गार जिला स्तरीय आयोजित प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर के दौरान श्रीमती संपतिया उईके मंत्री मध्यप्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा । प्रदेश सहित जिले में आज से नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। जिला स्तरीय स्कूल चले हम अभियान का शुभारंभ जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती सम्पतिया उईके के मुख्य अतिथि में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटार एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विन्ध्यनगर में आयोजित समारोह का आयोजन नौनिहालो के बीच पूरे हर्षोउल्लास के साथ किया गया। प्रभारी मंत्री ने नौनिहालो के माथे टीका लगाकर एवं पाठ्य पुस्तक वितरण कर विद्यालय में प्रवेश कराया। इस अवसर पर नौनीहालो के अभिभावको को संबोधित करते हुयें प्रभारी मंत्री श्रीमती उइके ने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि प्रदेश में शिक्षा से कोई भी छात्र छात्रा वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि मैं अपने छात्र काल में बड़ी कठिनाई से शिक्षा प्राप्त की पर अब वक्त बदल गया है प्रदेश की सरकार एवं प्रशासन की मदद से आज सभी ग्राम में शिक्षा उपलब्ध है। तथा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा के संबंध में कई नीतिया बनाकर ठोस पहल की है जिससे आज हमारे छात्र छात्राए देश एवं प्रदेश में हर क्षेत्र में आगे बड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के द्वारा नवीन शिक्षा नीति लागू की गई है। वही सीएम राईज का नाम बदलकर संदीपनी आश्रम रखा गया है। इसके माध्यम से गुरु शिष्य परंपरा को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही है जिनके माध्यम से उन्हें छात्रावास छात्रवृत्ति गणवेश पाठ्य पुस्तक लेपटॉप स्कूटी आदि की सुविधाएं दी जा रही है। तथा कक्षा 10 वी एवं 12 वी के ऐसे छात्र छात्रा जो किसी कारणवस परीक्षा उत्तरीर्ण नही कर सके है उनके लिए भी सरकार ने पुनः प्रवेश देने का निर्णय लिया है। साथ ही मै अभिभावको से भी अपील करती हू कि विद्यालय में गुरूजनो के द्वारा बच्चो को जो पढ़ाया जाता है शाम को बच्चो को उसका रिविजन कराए। नव प्रवेश के शुभारंभ एवं नव वर्ष की शुभकामना देते हुयें प्रभारी मंत्री ने अभिभावको से अपील करते हुयें कहा कि बेटे बेटियो में अंतर न समझे बेटियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ऐतिहासिक योजनाए लागू की गई है। आज अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सभी क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने प्रवेश उत्सव में सम्मिलित सभी बालक बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी गुरु का सम्मान करें अनुशासन में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक सूर्य की तरह होता है शिक्षा अज्ञानता के अंधेरे को अपने उज्जवल प्रकाश से दूर करता है । उन्होंने अध्यपन का कार्य कर रहे गुरूजनो से भी अपेक्षा किया कि छात्रो को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करे। साथ ही यह प्रवेश उत्सव 4 अप्रैल तक मनाया जायेगा जिसमें भविष्य से भेट कार्यक्रम, हार के आगे जीत है कार्यक्रम, विद्यालय स्तरीय सास्कृतिक एवं खेल कूद गतिविधियों के साथ साथ शाला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित कराई जायेगी। समारोह के दौरान देवसर विधानसभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम ने नए वर्ष एवं नवरात्रि के पर्व पर आए हुए अभिभावको को स्वागत करते हुयें कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाए संचालित की गई है। वही हमारे देवसर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पॉच सीएम राईज विद्यालय संचालित है जिसमें बरका, सरई, खुटार, गड़हरा, माड़ा तथा दो विद्यालय सीएम राईज की स्वीकृती प्राप्त हुई है जिसमें गन्नई और विन्दुल सम्मिलित है। जिसके लिए हम अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रभारी मंत्री को बधाई देते है। वही सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह ने विन्ध्यनगर विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव समारोह के दौरान कहा कि आज हम जहा नए विक्रम संवत का उत्सव मना रहे है वही विद्यालयो में प्रवेश उत्सव भी मना रहे हैं। उत्सव को मना रहे है जिसका तातपर्य है कि विद्यालयो में पिछले रिजल्ट से अगले शिक्षा संत्र का रिजल्ट बेहतर हो। प्रवेश उत्सव के दौरान कोई भी छात्र छात्रा प्रवेश से वंचित न रहे। हमारे देश के प्रधानमंत्री का 2047 तक विकशित भारत बनने का सकल्प है। शिक्षा जगत के क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई नीतिया लागू की गई है। जिससे शिक्षा का स्तर तीव्र गति से आगे की ओर अग्रसर है। आज दूरांचल क्षेत्रो में भी गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त हो रही है जिसके फल स्वरूप छात्र को हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो रही हैं। वही कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर पर विभिन्न खेलो में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्र शेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष सुन्दर लाल शाह, जिला पंचायत की उपाध्याक्ष अर्चना सिंह, जनपद अध्यक्ष देवसर प्रणव पाठक, सरपंच सुनीता, वरिष्ट समाजसेवी मनोज शाह, राजकुमार दुबे, अरविंद दुबे, विक्रम सिंह, अरूण पाण्डेय, सीमा जयसवाल, पूनम गुप्ता प्रदीप शाह, लालजी शाह, कमलेश शर्मा, देव नारायण शाह, सुदामा शाह सहित जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, जिला शिक्षा अधिकारी एस.बी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला सहित अभिभावक गण एवं संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक उपस्थित रहे।